पसराहा : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित पेट्रोल पंप के पास बीते सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी. घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया था. डॉक्टर ने स्थिति खराब देख परिजनों को घर ले जाने को बोल दिया. घर पहुंचने के बाद मंगलवार देर रात युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सोनडीहा निवासी तारकेश्वर सिंह के 15 वर्ष पुत्र जुगेश कुमार के परिजनों घटना की जानकारी पसराहा थाना को दी.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
पसराहा : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित पेट्रोल पंप के पास बीते सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी. घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया था. डॉक्टर ने स्थिति खराब देख परिजनों को घर ले जाने […]
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतु खगड़िया भेज दिया. इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि जुगेश चार भाई था. बड़ा लड़का घर का सारा खर्च उठाता था. परिवार का एक यही सहारा था. परिजनों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद खगड़िया में ही दाहसंस्कार किया गया.
ग्रामीणों के अनुसार सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक जुगेश कुमार के इलाज में आर्थिक तंगी भी बाधा बन गयी. परिजनों के अनुसार गंभीर अवस्था में इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के बाद वहां चिकत्सक ने बेहतर ईलाज के लिये पटना जाने की सलाह दी. लेकिन जुगेश का परिवार पैसे के अभाव में पटना नहीं ले जा सके. थक हार कर जुगेश को वापस घर ले आये. आखिरकार मंगलवार रात जुगेश जिंदगी की जंग हार गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement