खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को जनहित के दो सवाल उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक ने दो महत्वपूर्ण सवाल तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से करते हुए इस दिशा में तुरंत पहल की मांग की.
Advertisement
विधायक ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए विधानसभा में उठाये सवाल
खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को जनहित के दो सवाल उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक ने दो महत्वपूर्ण सवाल तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से करते हुए इस दिशा में तुरंत पहल की मांग की. विधायक ने कहा कि खगड़िया व मानसी […]
विधायक ने कहा कि खगड़िया व मानसी प्रखण्ड क्षेत्र में आर्सेनिक एवं लौह तत्व होने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है.सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत हर घर नल का जल जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु आमजनों को शुद्धपेय जल आपूर्ति कराने के लिए खगड़िया तथा मानसी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में जल उपचार अर्थात् वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कब तक लगायेगी.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने उत्तर आंशिक स्वीकारात्मक बताते हुए वस्तु स्थिति के बारे में विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि खगड़िया और मानसी प्रखण्ड लौह प्रभावित क्षेत्र है. इसमें खगड़िया के 82 वार्ड तथा मानसी प्रखण्ड के 18 वार्ड आर्सेनिक प्रभावित है.
इन दोनों प्रखण्डों में हर घर नल का जल योजना के तहत लौह एवं आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति के लिये ट्रीटमेंट यूनिट के साथ योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है.खगड़िया के कुल 394 वार्डों में से 10 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है,35 वार्डों में कार्य प्रगति पर है तथा बाकी बचे वार्ड में निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है. मानसी के कुल 110 वार्डों में से एक में कार्य पूर्ण हो गया है.
एक वार्ड में रेलवे कॉलोनी में जलापूर्ति रेलवे का है. शेष वार्डों में निविदा निस्तार की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने पर हर घर नल का जल योजना चालू कर दिया जायेगा. विधायक ने दूसरे सवाल में सहकारिता मंत्री से पैक्स के नये सदस्य बनने के लिए किसानों में सरकारी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement