खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के बलुवाही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर खड़ी ऑटो को पीछे से आ रही एक ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी और आधे दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार के शाम की है. यात्री से सवार ऑटो मानसी से खगड़िया पहुंची थी.
Advertisement
सड़क हादसे में महिला की गयी जान आधे दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के बलुवाही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर खड़ी ऑटो को पीछे से आ रही एक ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी और आधे दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार के शाम […]
चालक द्वारा ऑटो को एनएच पर खड़ी कर यात्रियों से किराया वसूला जा रहा था. इसी दौरान मानसी की ओर से आ रही एक ऑटो ने ठोकर मार दी. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधे दर्जन से अधिक यात्रियों को काफी चोटें आयी. सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा सभी घायल लोगों का इलाज किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजनों की अस्पताल परिसर में भीड़ लग गयी. गंभीर रूप से घायल यात्री बेगूसराय जिले के लाखो गांव निवासी राम गुलाम सिंह का पुत्र नरेश सिंह, बेगूसराय के चंद्रपुरा गांव निवासी मोगल सहनी की पत्नी सुनीता देवी, चातर निवासी भुजंगी सिंह की पत्नी शोभा देवी, भारती नगर निवासी देवेंद्र नाथ के पुत्र ओमकार नाथ तथा चातर गांव निवासी बालेश्वर सहनी का पुत्र राजाराम सहनी सहित कमलपुर निवासी निरंजन सहनी की पत्नी यशोदा देवी घायल हो गयी.
गंभीर रूप से घायल कमलपुर के वार्ड नंबर 18 निवासी यशोदा देवी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही यशोदा की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा शव को सदर अस्पताल लाया गया. मौत की खबर सुनते ही यशोदा के परिजनों में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement