गोगरी : गर्मी का पारा ज्यों- ज्यों बढ़ रहा है, अस्पताल में डायरिया व उल्टी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रेफरल अस्पताल गोगरी में प्रतिदिन 15 से 20 डायरिया मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन 8-10 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार किया जाता है. अन्य मरीजों जिनकी स्थिति गंभीर नहीं होती है. उन्हें उपचार कर 4-5 घंटे के बाद छोड़ दिया जाता है. फिर भी रेफरल अस्पताल गोगरी में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
Advertisement
गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में डायरिया के मरीजों की बढ़ने लगी संख्या
गोगरी : गर्मी का पारा ज्यों- ज्यों बढ़ रहा है, अस्पताल में डायरिया व उल्टी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रेफरल अस्पताल गोगरी में प्रतिदिन 15 से 20 डायरिया मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन 8-10 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार किया जाता है. अन्य मरीजों जिनकी […]
धूप के कारण होती है परेशानी : रेफरल अस्पताल गोगरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण डायरिया,उल्टी व चक्कर आने वाले मरीजों की संख्या में काफी बढोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढी है. चिकित्सक के अनुसार रोजाना ओपीडी में 100 से 200 मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है. जिसमें लगभग 140-145 मरीज बुखार, उल्टी, चक्कर व सर्दी खांसी से पीड़ित थे. अप्रैल माह में ही गर्मी का जब यह आलम है तो मई, जून तो बांकी है.
घर में रखें ओआरएस : डायरिया, उल्टी व चक्कर व बुखार आने पर मरीज सबसे पहले ओआरएस का घोल अधिक से अधिक दें. बुखार आने पर परासिटामोल दें. साथ ही तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. उक्त जानकारी डा. शोभा रानी ने दिया. डा. रानी ने बताया कि वर्तमान समय में बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें. ताजा व गर्म खाना ही खायें. वासी खाना बिल्कुल नहीं खायें. धूप से जितना हो सके बचने का प्रयास करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement