बेलदौर (खगड़िया) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली बहियार में मिट्टी धंसने से आधा दर्जन बच्चे दब गये. मिट्टी के नीचे दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना, गुरुवार को दिन करीब 10 बजे की है. मृत बच्ची की पहचान चोढ़ली हल्का बासा निवासी अरविंद भगत की 7 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रुप में हुई है.
बताया जाता है कि चोढ़ली नंदनी अपनी बड़ी बहन पायल एवं चार चचेरे भाई बहन के साथ समीप के बहियार में मिट्टी काट रही थी. समीप में रहने वाले दिनेश मल्लिक की 11 वर्षिय पुत्री भी उन बच्चों के साथ मिट्टी काटने लगी, इसी दौरान सुरंग में तब्दील हो चुकी गड्ढे के धंसान गिरने से सभी बच्चे उसके नीचे दब गये.