केंद्र सरकार ने दी छात्रों को छात्रवृति की सौगात
Advertisement
अब सरकारी व िनजी स्कूल के छात्रों को हर माह मिलेंगे 500 रुपये
केंद्र सरकार ने दी छात्रों को छात्रवृति की सौगात खगड़िया : केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के तहत अब कक्षा छह से लेकर 9 वीं तक के निजी व सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मासिक छात्रवृति दी जायेगी. जिसके लिए छात्रों को लिखित क्विज प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होगी. जिसके बाद सफल […]
खगड़िया : केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के तहत अब कक्षा छह से लेकर 9 वीं तक के निजी व सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मासिक छात्रवृति दी जायेगी. जिसके लिए छात्रों को लिखित क्विज प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होगी. जिसके बाद सफल विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जायेगी. जो की सफल छात्रों के खाते में जायेगी. बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार नें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को होना है. जिसमें सरकारी व निजी विद्यालय के कक्षा 6वीं से 9 वीं तक के छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे. उनके पास अपना किसी भी डाकघर में डिपोजिट एकाउंट अथवा किसी क्लब का सदस्य होना अनिवार्य होगा.
बता दें कि दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2018-19 की शुरुआत डाकघरों के माध्यम से हुई है. विद्यालयों के हुनर दिखाने का सुनहला अवसर प्रदान किया गया है. प्रतिभागी आवेदन जिले के डाक अधीक्षक और निरीक्षक कार्यालय व प्रधान डाकघर में तय तिथि में जमा कर सकेंगे. जिसमें दो चरणों में चयन होगा. प्रथम प्रक्रिया में लिखित व दूसरी प्रक्रिया में एक प्रोजेक्ट जमा करना होता है. जिसमें स्कूल प्रबंधन छात्रों की मदद करेगी. इस योजना के तहत, स्टांप संग्रह में रूचि रखने वाले छात्रों को सभी डाक मंडल में आयोजित प्रतिस्पर्धा प्रक्रिया के आधार पर चुना जायेगा. जिसमें प्रत्येक डाक सर्कल द्वारा अधिकतम 40 छात्र चुने जायेंगे.
प्रत्येक वर्ग के दस-दस छात्रों को चुना जायेगा
ऑटो चालक के भाई की भी हुई थी हत्या
रक्षाबंधन के बाद होरिल को जाना था पंजाब
ऑटो चालक कृष्णा यादव उर्फ होरिल रक्षाबंधन के बाद पंजाब काम करने के लिये जाने वाला था. मृतक की मां गणेशी ने बताया कि होरिल रक्षाबंधन के बाद पंजाब जाता. होरिल ने कहा कि इससे पहले गांव में ही काम करके कुछ कमा लेते हैं. जिसके बाद होरिल गांव के ही सिंटू यादव का ऑटो चलाने लगा. मृतक की मां ने बताया कि गांव के ही कैलाश यादव के पुत्र कृष्णा ही होरिल के साथ ऑटो से खगड़िया तक गया था. स्थानीय लोगों ने आशंका जाताया कि कहीं दोस्ती कर होरिल को मक्के के खेत में पीट पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या में दो से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement