19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार हत्यारोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी के कुछ समय बाद से ही पति मारपीट कर करने लगा था प्रताड़ित गोगरी : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सलाउद्दीन की पुत्री साजो खातून की हत्या के मामले में आरोपित पति मोहम्मद किस्मत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किस्मत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बीते 16 अक्टूबर 2017 को […]

शादी के कुछ समय बाद से ही पति मारपीट कर करने लगा था प्रताड़ित

गोगरी : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सलाउद्दीन की पुत्री साजो खातून की हत्या के मामले में आरोपित पति मोहम्मद किस्मत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किस्मत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बीते 16 अक्टूबर 2017 को मृतक साजो खातून का शव अहले सुबह करीब 5 बजे रामपुर गांव से सटे जीएन बांध के समीप झाड़ी में मिला था. शव मिलने के बाद आस पास के गांव में सनसनी फैल गया था. बेटी की मौत पर मायके वालों ने दामाद के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया था. मृतका के पिता के आवेदन पर गोगरी थाना में पति और ससुर को नामजद कर हत्या की प्राथमिकी कांड संख्या 443/17 दर्ज की गयी थी.
ससुर ने दामाद पर कराया था प्राथमिकी
एसआई सतीश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मोहम्मद सलाउद्धीन ने थाना में आवेदन दिया था कि उसकी पुत्री साजो खातून की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व बेलदौर थाना क्षेत्र के सुखाय बासा चोढली निवासी मोहम्मद किस्मत के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही साजो के पति मोहम्मद किस्मत मारपीट और प्रताड़ित करने लगे थे. और कई वर्षों से दोनों में तनाव होते रहता था. फिलहाल मृतिका अपने मायके में ही रहती थी.
मृतिका के पिता ने बताया की 15 अक्टूबर 2017 की देर शाम साजो के मोबाइल पर उसके पति मोहम्मद किस्मत का फोन आया और तभी से पति से मिलने की बात बोलकर साजो खातून घर से बाहर गई थी़ लेकिन दो दिन तक जब वापस घर नहीं लौटी तो हमलोगों की किसी अनहोनी की आशंका होने लगा. लेकिन 16 अक्टूबर की सुबह साजो का शव जीएन बांध के नीचे झाड़ी में संदेहास्पद स्थिति में मृत अवस्था में मिली थी. मालूम हो कि शव मिलने पर आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ था. काफी छानबीन करने के बाद शव का हुआ था पहचान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें