कटिहार मनिहारी में घने कोहरे व ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. बहुत जरूर काम से ही लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे है. रविवार को भी धूप नहीं खिली. इस कंपकपाती ठंड में मनिहारी के एक युवा आशुतोष सिंह उर्फ देव पिता स्व रंजीत सिंह भ्रमण कर जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण करते नजर आये. नगर के कई वार्ड में कंबल वितरण किया. वे पूर्व विधायक स्व विश्वनाथ सिंह के पौत्र (पोता) है. युवा आशुतोष ने बताया कि मेरी इच्छा हुई कि ठंड बहुत है. ठंड से लोग परेशान है. कंबल वितरण की जाय. मौके पर नगर पार्षद बेचन सिंह, पूनम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

