हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत स्थित कबैया गांव में बुधवार की दोपहर बूढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल, समाजसेवी राजू मंडल, सुबोध सिंह, नरेश मंडल, नितिश मंडल, रामानंद दास, बद्री मंडल आदि ने बताया कि बूढ़ी माता मां भगवती की पूजा अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश शोभायात्रा कबैया गांव महाराज स्थान से निकलकर बियारपुर घाट में जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः कबैया महराज स्थान पहुंच समाप्त हुई. सभी श्रद्धालुओं ने कबैया भासना धार में कलश का विसर्जन किया. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी. बताया कि यह पूजा की परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है. जिस परंपरा को आज भी कायम रखते हुए बड़े विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही मां भगवती से पुरे गांव सहित क्षेत्रों की सुख-समृद्धि व निरोग रहने की कामना की गई. शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवतियां, महिलाएं व आयोजनकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

