– अबीर- गुलाल के साथ व पटाखों के साथ मनाया जश्न फलका एनडीए की प्रचंड जीत व कोढ़ा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान की विजय की घोषणा के बाद फलका प्रखंड के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी. परिणाम सामने आते ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और जीत का जश्न जोर-शोर से मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. जगह-जगह पटाखे फोड़कर कार्यकर्ताओं ने विजय समारोह का माहौल बना दिया. जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. प्रखंड अध्यक्ष परमानन्द मंडल, अनुज मंडल, प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह, जिला परिषद, रीता साह, गायत्री देवी, भाजपा नेता बलराम साह, अमित गुप्ता, मनोज मंडल, संजय झा, आदित्य कृष्णा, मनोज मंडल, पिंकू यादव, शंकर मुखिया, शम्भू साह, पिंटू गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, चन्दन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष दिलीप यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कविता पासवान क़ो बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

