14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सेवा में बिहार का दबदबा कायम, राज्य से निकले 15 IAS, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Young IAS: सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर बिहार ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. ताजा नतीजों में राज्य से कुल 15 उम्मीदवारों ने IAS बनकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. UPSC 2024 में सेलेक्ट होने वाले आईएएस ऑफिसर्स के लिए कैडर अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है.

Bihar Young IAS: सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में एक बार फिर बिहार ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार राज्य से कुल 15 उम्मीदवार IAS (Bihar Young IAS) बने हैं. यह उपलब्धि न सिर्फ इन युवाओं के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. हर साल की तरह इस बार भी बिहार के छात्रों ने यह दिखा दिया कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में तैयारी से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

बिहार लंबे समय से सिविल सेवा की तैयारी का बड़ा केंद्र माना जाता रहा है. पटना, गया और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से निकलकर कई छात्र दिल्ली और अन्य बड़े कोचिंग हब तक पहुंचते हैं. इस बार बिहार से बने 15 IAS अधिकारियों को भी अलग अलग राज्यों का कैडर मिलने जा रहा है, जिसे लेकर उम्मीदवारों और उनके परिवारों में खासा उत्साह है.

IAS कैडर अलॉटमेंट लिस्ट

IAS कैडर अलॉटमेंट लिस्ट वह सूची होती है जिसमें यह तय किया जाता है कि चयनित IAS अधिकारी को किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का कैडर मिलेगा. यह अलॉटमेंट उम्मीदवार की रैंक, उसकी कैडर प्रेफरेंस और सरकार की नीति के आधार पर किया जाता है.

Bihar Young IAS List

रैंकचयनित उम्मीदवार का नाम
8राज कृष्ण झा
13हेमंत
17संस्कृति त्रिवेदी
37शोभिका पाठक
69कुमुद मिश्रा
115रित्विक मेहता
195ऋत्विक रंजन
213अर्नव आनंद गुप्ता
266संदीप कुमार
269पारस कुमार
347सुधा चौहान
373लक्ष्मी नारायण वर्मा
391सौरभ सुमन
405सुशांत कुमार
989दीपक कुमार

UPSC CSE 2024 Cadre Allotment List

कैडर अलॉटमेंट

IAS बनने के बाद कैडर अलॉटमेंट अधिकारियों (Bihar Young IAS List) के करियर में बड़ी भूमिका निभाता है. कैडर तय करता है कि अधिकारी को शुरुआती सेवा कहां करनी है और भविष्य में उसे किस प्रशासनिक ढांचे में काम करने का अनुभव मिलेगा. बिहार से बने कई IAS पहले भी दूसरे राज्यों में बेहतरीन काम कर चुके हैं और बाद में डेप्युटेशन पर केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं.

10 आईएएस को बिहार कैडर

यूपीएससी 2024 में सेलेक्ट होने वाले आईएएस ऑफिसर्स के लिए कैडर अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. इसमें बिहार कैडर को इस बार कुल 10 आईएएस मिले हैं. UPSC AIR 8 लाने वाली सीतामढ़ी के बेटे राज कृष्ण झा को होम कैडर मिला है.

यह भी पढ़ें: बिहार में यंग IAS कल्पना रावत की एंट्री, पति सूर्य प्रताप सिंह कैमूर में तैनात

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel