Patna Bihar Deputy CM Samrat Choudhary Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पटना के दीघा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद रविशंकर प्रसाद पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हीट होई…’ पर झूमते हुए नजर आए.
वीडियो वायरल
डिप्टी सीएम और बिहार के गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सम्राट चौधरी के साथ पटना साहिब लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद और दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
चारा चोर के घरों में बनेगा स्कूल: सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन में आर्थिक रूप से जो भी अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और चारा घोटाले के आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. सरकार उनके घरों में स्कूल खोलेगी.
पवन सिंह का गाना हुआ हिट
पवन सिंह का गाना जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट होई. पूरे चुनाव में हर मंच पर बजता रहा. उस गाने पर आज सभी नेता झूमते नजर आए. बीते दिनों दानापुर विधानसभा में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री रामकृपाल यादव भी इस गाने पर गमछा लहराते हुए नजर आए थे.

