14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काश मैं फिर से पांच साल का होता… व्लॉगर ने दिखाया शिनचैन का स्कूल, देखकर 90s किड्स की आंखें भर जाएंगी

Shinchan School: अगर आप शिनचैन के फैन हैं, तो जानिए जापान के Nijigen No Mori थीम पार्क में शिनचैन का असली स्कूल देखने का अनुभव जो हर 90s किड के लिए सपने जैसा है. लाल स्कूल बस, योशिनागा मैम की मूर्ति, बच्चों की भूलभुलैया और चोकोबी जैसे मजेदार इनाम, सब कुछ टीवी की दुनिया जैसा. निखिल त्रिपाठी की रील इसे और भी जीवंत बनाती है, जो सीधे बचपन की यादों में ले जाती है.

Shinchan School: अगर आपका बचपन शिनचैन देखते हुए बीता है, अगर स्कूल से आकर कार्टून नेटवर्क लगाना रोज का नियम था, और अगर आज भी चोकोबी सुनते ही मुस्कान आ जाती है तो ये खबर आपके लिए है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने 90s किड्स को सीधे बचपन में पहुंचा दिया है. इस वीडियो को शेयर किया है ट्रैवल व्लॉगर निखिल त्रिपाठी ने और उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने शिनचैन का असली स्कूल देख लिया. (Shinchan School Real Visit Japan Nostalgia 90s Kids in Hindi)

Shinchan School in Hindi: कौन हैं निखिल त्रिपाठी और क्यों वायरल हुआ उनका वीडियो

निखिल त्रिपाठी एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.63 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने जापान यात्रा के दौरान एक रील शेयर की, जिसमें वह शिनचैन से जुड़ी एक खास जगह दिखाते नजर आते हैं. वीडियो में उनका उत्साह इतना असली है कि देखने वाले को भी लगता है जैसे वह खुद कार्टून की दुनिया में पहुंच गया हो. निखिल जिस जगह पर पहुंचे, उसका नाम है Nijigen No Mori. यह जापान का एक मशहूर थीम पार्क है, जो मंगा और एनीमे पर आधारित है. इसी पार्क में शिनचैन की दुनिया को असल रूप में बनाया गया है. यहां की दीवारें, रंग, गलियारे और क्लासरूम. सब कुछ वैसा ही दिखता है जैसा हमने टीवी पर देखा था.

वही लाल स्कूल बस, जिसने यादें ताजा कर दीं

रील की शुरुआत एक लाल रंग की स्कूल बस से होती है. बिल्कुल वही बस, जो कार्टून में शिनचैन को लेने आती थी. बस को देखते ही निखिल कहते हैं कि ये शिनचैन की स्कूल बस है. इतना सुनते ही बचपन अपने आप आंखों के सामने आ जाता है. जैसे ही निखिल पार्क के अंदर जाते हैं, उनकी नजर एक मूर्ति पर पड़ती है. यह मूर्ति है योशिनागा सेंसई, यानी शिनचैन की टीचर की. यह एक लाइफ साइज मूर्ति है. निखिल बताते हैं कि उस पल उन्हें ऐसा लगा जैसे वह टीवी के अंदर घुस गए हों. उनके शब्दों में ऐसा लग रहा था जैसे टीवी टूट गई हो और मैं सीधे शिनचैन की दुनिया में आ गया हूं.

स्कूल के अंदर जाने पर नॉस्टैल्जिया और गहरा हो जाता है. दीवारों पर शिनचैन और उसके दोस्तों की तस्वीरें बनी हैं, ठीक वैसी ही जैसी कार्टून में दिखती थीं. यहां एक भूलभुलैया भी है, जिसमें एक तरफ से घुसकर दूसरी तरफ से निकलना होता है. यह बच्चों के लिए बनाई गई है, लेकिन बड़े भी खुद को रोक नहीं पाते.

‘काश मैं फिर से पांच साल का होता’

रील के दौरान निखिल हंसते हुए कहते हैं कि काश मैं फिर से पांच साल का होता. और सच यही है कि वीडियो देखने वाला हर इंसान उसी पल यही सोचता है. एक एक्टिविटी पूरी करने के बाद निखिल को इनाम मिलता है. वह कैमरे के सामने दिखाते हैं चोकोबी, वही स्नैक जो शिनचैन को सबसे ज्यादा पसंद है. निखिल कहते हैं कि देखो, शिनचैन के स्कूल से क्या मिला.

यही वो पल है, जहां हर फैन का दिल जीत लिया जाता है. वीडियो के आखिर में निखिल साफ कहते हैं कि अगर कोई जापान घूमने आता है और Nijigen No Mori नहीं जाता, तो वह बहुत कुछ मिस कर रहा है. उनके मुताबिक, यह सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि बचपन में लौटने का मौका है.

ये भी पढ़ें:

समुद्र के नीचे मिला 7 हजार साल पुराना ‘महाकिला’, यूरोप के इस देश में दिखी विशाल पत्थरों की दीवार, इतिहासकार भी देख रह गए दंग

गल्फ ऑफ ओमान में बड़ा खेल! ईरान ने 60 लाख लीटर डीजल वाला टैंकर पकड़ा, जहाज पर भारत समेत 3 देशों के क्रू सवार

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel