कटिहार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजा होगी. श्रद्धालुओं की तैयारी अंतिम चरण में है. महाशिवरात्रि पूजा को लेकर जहां श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ पूजा को लेकर श्रद्धालु शिव मंदिरों में तैयारी में भी जुटे है. सभी शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. शिव मंदिरों में रंग रोगन और उन्हें आकर्षक रूप से सजाया संवारा जा रहा है. शिवरात्रि पूजा को लेकर श्रद्धालु पिछले कुछ दिनों से अपनी तैयारी में लगे हुए है. महाशिवरात्रि पूजा को लेकर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों से भगवान शिव की बारात भी निकली जायेगी.शहर के विभिन्न मंदिरों से भगवान शिव की बारात निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी. जहां भगवान शिव और मां पार्वती की शादी रचाई जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिव मंदिर चौक स्थित शिव मंदिर, बाटा चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, नया टोला स्थित खूबेश्वर मंदिर, दौलत राम चौक स्थित शिव मंदिर, हवाई अड्डा चौक स्थित शिव मंदिर, बीएमपी-7 शिव मंदिर, जीआरपी चौक तथा फुटानी चौक आदि शहर के सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में तैयारियां देखी जा रही है. मंदिर को दुल्हन की तरह चमचमाती रोशनी बिखरती बल्ब व लड़ियों से सजाया जा रहा है. शहर के कई शिव मंदिरों में पूजा कमेटी की ओर से रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. महाभंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. शहर के हवाई अड्डा स्थित शिव मंदिर में कलश यात्रा भी निकाली जायेगी. शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अपने अपने हिसाब से महाशिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना तथा भव्य रूप में बारात निकालने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि जागरण का भी आयोजन होगा. जहां स्थानीय और बाहर से आए कलाकार जागरण में समा बांधेगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

