कटिहार शहर के ओवर ब्रिज पर बुधवार की सुबह ट्रक व बाइक की टक्कर में एक युवक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देख इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक निवासी संतोष यादव अपनी एक रिश्तेदार अनीता देवी के साथ दवाई लेने सदर अस्पताल जा रही थी. शहीद चौक की ओर से आती एक ट्रक ओवर ब्रिज के मोड पर अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. नगर थाना पुलिस घायल की गंभीर स्थिति को देख इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने घायलों की गंभीर स्थिति को देख इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

