कटिहार बेटा को स्कूल जाने के लिए मां ने डांट कर कहा तो गुस्सा होकर बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. परिवार वालों ने उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उनकी जान बच पायी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक आसपास की है. जहां एक मां ने अपने 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गुरुवार को स्कूल जाने के लिए कहा. रवि अपने साथियों के साथ मकई काटने की जीद लेकर बैठा हुआ था. तभी मां ने उन्हें गुस्सा में मकई न काटने को जाकर बल्कि स्कूल जाने के लिए कहा. इसके बाद रवि अपनी मां की इस बात पर गुस्सा हो गया. घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ता हुआ देख उन्हें फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पैसे की तंगी के कारण उन्हें फिर परिवार वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. रवि के मां ने बताया कि मेरा बेटा पढ़े लिखे इसको लेकर उन्हें स्कूल जाने के लिए डॉट लगाई थी. जिस कारण वह गुस्सा हो गया. घर में रखें फसलों में देने वाली कीटनाशक दवाई खाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

