फलका पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव की ग्रामीण सड़क पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान श्रवण कुमार (25 वर्ष), पिता शंकर मंडल, चपेय जिला पूर्णिया निवासी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार बाइक से अपने ससुराल भंगहा जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौत की खबर जैसे ही भंगहा गांव पहुंची, ससुराल पक्ष के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

