कटिहार अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला महासचिव सह वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार ने जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य के पद पर जीत हासिल की है. इस पर महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार का स्वागत किया गया. इधर कई अधिवक्ताओं ने भी संघ के वरिष्ठ सदस्य के पद पर निर्वाचित होने पर विनोद कुमार को बधाई दी है. वरीय अधिवक्ता अविनाश यादव, देवाशीष, राजेंद्र मिश्र, रामविलास पासवान, शिवनारायण सिंह, श्याम देव राय, मनोरंजन कुमार रंजन, अरविंद सिंह, पूर्व लोक अभियोजक शंभू प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, जदयू नेता रमाकांत राय व दिलीप राय आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

