डेंगरपारा नगर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन बारसोई विधानसभा क्षेत्र के बिघोर पंचायत के डेंगरपारा नगर क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. फाइनल मैच में बिघोर एवं एकसल्ला की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें बिघोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. जबकि एकसल्ला की टीम उपविजेता रही. टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संगीता देवी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर विधायक संगीता देवी ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. उन्होंने आयोजक समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल गतिविधियां युवाओं को नशा व गलत प्रवृत्तियों से दूर रखती हैं और सकारात्मक दिशा प्रदान करती हैं. मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों का तालियों से उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

