दुकानदारों और ग्रामीणों ने समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार में रमज़ान के पवित्र महीने में जहां साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, वहीं नगर पंचायत की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंदे पानी और दुर्गंध की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मस्जिद के पास स्थित मछली पट्टी के सर्विस रोड पर जलभराव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. ग्रामीणों ने कहा, नगर पंचायत बने दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है. बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ग्रामीणों ने नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि ईद से पहले समस्या का समाधान हो जाता है, तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई कार्य नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. नगर पंचायत के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई अभियान चलाकर जलभराव की समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

