– जनप्रतिनिधि बोले: शिकायत के बाद भी कार्रवाई शून्य कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की वास्तविक तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. नगर क्षेत्र में कई सामुदायिक शौचालय तो बनाये गये. लेकिन रख रखाव के अभाव में ज्यादातर शौचालय गंदगी से बजबजा रहे हैं. कई जगहों पर तो हालात इतने खराब हैं कि निर्माण के बाद से अब तक शौचालयों के ताले भी नहीं खुले. न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही पानी की कोई व्यवस्था. लोग और दूर-दराज से आने वाले राहगीर भारी परेशानी झेलने को मजबूर हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कोढ़ा शाहबाज़ राजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी ही नहीं है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कहां-कहां सामुदायिक शौचालय बनाये गये हैं. यह बयान साफ दर्शाता है कि निगरानी और व्यवस्था दोनों स्तर पर भारी लापरवाही बरती जा रही है. वार्ड- 5 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्म शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में भी शौचालय बनाया गया है. निर्माण को एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद आज तक उसका ताला नहीं खुला. कई स्थानों पर शुद्ध पेयजल की मशीनें भी लगाई गई थी. वे महीनों से खराब पड़ी हैं. इसकी जानकारी वे मुख्य पार्षद से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी तक कई बार दे चुके हैं. परंतु किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि नगर पंचायत की यह लापरवाही सीधे जनता की जरूरतों पर चोट है. जिन शौचालयों का उद्देश्य स्वच्छता और जनसुविधा सुनिश्चित करना था. आज लोगों की परेशानियों का कारण बन चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के बाद से न तो कोई निरीक्षण किया गया और न ही रखरखाव की कोई व्यवस्था की गयी है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तुरंत शौचालयों को संचालित करने, सफाई सुनिश्चित करने और खराब पेयजल मशीनों की मरम्मत कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

