कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन व चार का रोड पर नल-जल योजना के तहत बिछाई गयी पाइप लाइन से लगातार पानी सड़कों पर बह रहा है. स्थानीय निवासी कबूलिया खातून ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत उनके घरों में नल तो लगाये गये हैं. लेकिन आज तक पानी नहीं आया. इसके विपरीत, बीते तीन दिनों से सड़कों पर ही नल-जल योजना का पानी व्यर्थ बह रहा है. जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में अगर नलों के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध हो पाता, तो उन्हें काफी राहत मिलती. अब स्थिति यह है कि सड़कों पर फैले पानी से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पुष्प कुमार पुष्कर से पूछा तो बताया मामला पीएचईडी से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि योजना का लाभ कागजों से निकलकर ज़मीन पर उतरना चाहिए. ताकि आम लोगों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

