कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेलकूद एवं साहित्यिक सांस्कृतिक महोत्सव उमंग 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया. उद्घाटन सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. बहुआयामी महोत्सव में संस्थान के विभिन्न विभागों से कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा 4×100, 4×200 और 4×400 मीटर रिले दौड़ शामिल हैं. साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, डम्ब चारेड, कहानी लेखन, कहानी वाचन, एक्सटेम्पोर, पेंटिंग, गायन तथा पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को 2-0 से पराजित किया. गर्ल्स कबड्डी में इलेक्ट्रिकल विभाग ने मैकेनिकल को तथा सिविल विभाग ने कंप्यूटर साइंस को हराया. गर्ल्स बैडमिंटन में कंप्यूटर साइंस विभाग ने इलेक्ट्रिकल को और सिविल विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स को पराजित किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही भारत का भविष्य हैं. बदलते परिवेश में नवाचार के अनेक द्वार खुले हैं और युवा अपनी प्रतिभा एवं संकल्प से देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के विश्वकर्मा बताते हुए राष्ट्र निर्माण में गुणवत्ता, सोच और तकनीकी दक्षता के महत्व पर बल दिया. उन्होंने खेल के क्षेत्र में संस्थान को एक वित्तीय वर्ष में एक लाख तक की खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर निर्माण हेतु 15 लाख तक की अनुशंसा करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने कहा कि उमंग 2026 संस्थान के लिए एक मेले के समान है. इसमे सभी छात्र-छात्राओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो सुजीत कुमार द्वारा किया गया. स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो हिमांशु कुमार ने बताया कि सभी संकाय सदस्य मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

