कटिहार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शहर के शहीद चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. समाज के सहयोग से सेवा का संकल्प बजरंग दल के जिला संयोजक राणा सोनी ने बताया कि यह अभियान पूर्णतः ””समाज के सहयोग से समाज की सेवा की भावना पर आधारित है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में आई भारी गिरावट को देखते हुए संगठन ने यह निर्णय लिया कि कोई भी व्यक्ति साधन विहीन होने के कारण ठंड का शिकार न हो. इस के लिए कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर और समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से उत्तम श्रेणी के गर्म कपड़े, स्वेटर और जैकेट एकत्रित किए जिनका जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया. इस अवसर पर बजरंगदल के नगर संयोजक हर्षित कुमार ने कहा, नर सेवा ही नारायण सेवा है. हम केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ताकि समाज का हर वर्ग सुरक्षित व स्वस्थ रहे. इस अवसर पर प्रणव भगत, राहुल सनातनी, कुणाल जोशी, बादल रमानी, विक्की कुमार, रवि झा, आनंद कुमार, कुणाल कुमार, मुकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

