– दस मुहल्लों में बनाया गया छह अस्थायी डम्पिंग स्थल, महीनों से झाड़ू नहीं लगने से कचरों का अंबार – जमादार को दूसरे वार्ड में तबादले को कर रहे है मांग कटिहार शहर के वार्डों में साफ-सफाई को लेकर प्रक्रिया सुस्त हो जाने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग रहा है.आनेजाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. दूसरी ओर घर बना कर रह रहे लोगों का जीना मुहाल साबित हो रहा है. इस वार्ड में कुल दस मुहल्ले हैं. लेकिन अस्थायी डम्पिंग स्थल की संख्या छह है. अधिक संख्या में अस्थायी डम्पिंग स्थल होने पर लोगों को आपत्ती है. हालांकि वार्ड पार्षद का दावा है कि प्रतिदिन सफाई करने के लिए जमादार से लेकर कर्मचारियों द्वारा साफ- सफाई कार्य को अंजाम दिया जाता है. वार्ड के लोगों की शिकायत है कि वार्ड के कई मुहल्ले में साफ सफाई महीनों से नहीं होती है. वार्ड के समाजसेवी भोला प्रसाद महतो, चंदन कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य का कहना है कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 41 के चमड़ा गोदाम, शरीफगंज, बालू टोला इत्यादि मुहल्ले में महीनों-महीनों न झाड़ू लगता है और न कचरा का उठाव होता है. शिकायत पर नगर निगम के उप महापौर मंजूर खान द्वारा खुद स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड के जमादार के रहते सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं हो सकता है. वे लोग मांग करते आ रहे हैं कि वार्ड के जमादार को दूसरे वार्ड में तबादला कर दिया जाये. मुहल्ले दस, डम्पिंग स्थल छह पर भी उठ रहा सवाल वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड में करीब दस मुहल्लों में हवाईअड्डा, शरीफगंज, भोलावास, भागलपुरी मुहल्ला, नया टोला, बालू टोला समेत अन्य है. महज दस माुहल्लें में छह अस्थायी डम्पिंग स्थल बना दिया जाना कहीं न कहीं सफाई व्यवस्था को उजागर करता है. साथ ही नियमत: हर दूसरे दिन अस्थायी डम्पिंग स्थल से कचरा का उठाव करना है. लेकिन दो से एक सप्ताह तक उक्त जगह पर कचरा का डम्प से दुर्गंध की परेशानी से अलग परेशान होना पड़ता है. हर दिन होता है डोर टू डोर कचरे का उठाव वार्ड नम्बर 41 में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे का उठाव किया जाता है. एक मुहल्ले में दो कर्मचारियों को लगाकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है. आम पब्लिक द्वारा शिकायत नहीं कर विरोधी द्वारा शिकायत राजनीति कुंठा उजागर होता है. इन दिनों शादी विवाह अधिक हो रहे हैं. इससे कचरा अधिक जमा होता है. बावजूद ट्रेलर से कचरे का उठाव किया जाता है. सुबह नौ बजे तक कूड़ा का उठाव कर लिया जाता है. उसके बाद जमा कचरे को दूसरे दिन उठाव कर लिया जाता है. मुन्नी देवी, पार्षद, वार्ड नम्बर 41
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

