कोढ़ा. थाना क्षेत्र के शिवाडीह चौक पर मंगलवार को साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा गांव निवासी मो. बककार नामक युवक ने कोलासी संथाली मोड़ से मो. नूरसेड और मो. यूसुफ की साइकिल चुरा ली थी. चोरी के बाद वह साइकिल को बेचने के लिए शिवाडीह चौक स्थित कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों को उस पर शक हुआ. जब उन्होंने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो वह घबरा गया और इधर-उधर की बातें करने लगा. शक गहराने पर लोगों ने जब उसे जोर देकर पूछा, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोलासी शिविर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया. कोलासी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही टीम भेजकर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

