कोढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वारंटी रुपेश यादव महेनाथपुर व शंकर बिहादा बसगड़ा निवासी शामिल हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के तहत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है