– सड़क पर घंटों लगा रहा जाम, कई किलोमीटर तक जाम में सरकते रहे वाहन लोगों को उठानी पड़ी परेशानी कुरसेला एनएच 31 पर बुधवार अहले सुबह रामपुर ग्वालटोली कुरसेला चौक के बीच गोदाम के समीप दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. टक्कर से एक ट्रक सड़क किनारे पलटी खा गयी. दुर्घटनाग्रस्त एक कंटेनर ट्रक पर पाइप लदा था. जबकि दूसरे ट्रक पर मक्का लदा हुआ था. सड़क पर वाहनों के टक्कर से अफरा- तफरी मच गयी. टक्कर से दोनों वाहनों के आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रकों के टक्कर के हादसे में किसी के हताहत घायल होने की जानकारी नहीं है. कंटेनर ट्रक बेगुसराय से पाइप लेकर गुवाहटी जा रहा था. ट्रक सेमापुर से मक्का लेकर आरा जा रहा था. थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का जानकारी लिया. पुलिस सड़क बीच से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने के प्रयास में जुट गयी. लगभग एक घंटे तक मार्ग का परिचालन बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. घटना के लगभग पांच घंटे बाद मार्ग का परिचालन बाधित हो गया. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में सड़क का यातायात बाधित हुआ है. इस बीच तकरीबन दो घंटा सड़क का परिचालन बाधित बना रहा. कतारों में लगे वाहन सड़कों पर सरकते नजर आ रहा था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. हादसे की वजह ठंड व कुहासा बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

