कटिहार. मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो शराब तस्कर को 24 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने तस्करों की बाइक जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार, एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करते आ रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने मनिया चौक पर मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दो संदिग्ध बाइक चालक को रोककर पुलिस ने तलाशी लिया. इस क्रम में दोनों बाइक चालक के पास से 24.150 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजकुमार साह, प्रकाश साह, लाइन बाजार जिला पूर्णिया, ऋषभ कुमार पिता प्लासिस टिंडो बरमसिया लोहिया नगर निवासी को गिरफ्तार कर आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा की तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

