कटिहार. मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरतुलसी कॉलेज के समीप वाहन चेेकिंग अभियान चलाकर दो शराब तस्कर को 11.07 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार को कुछ शराब तस्कर की जानकारी मिली. सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने सुरतुलसी कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को गाड़ी रोकने का इशारा किया. जब युवक ने मोटरसाइकिल रोकी और पुलिस ने तलाशी लिया तो उक्त गाड़ी से 11.07 लीटर विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद की. शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सद्दाम पिता शरीफ वैजनाथपुर खेडिया थाना कोढा एव आजाद पिता इकबाल चमनपुर बरारी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

