कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी फलका बॉर्डर के निकट सुबह एक ट्रक व टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में टोटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की व्यवस्था की. दोनों घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में फलका की ओर से आ रहा था. मोड़ के पास टोटो से आमने-सामने भिड़ंत हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

