कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के कस्तूरबा विद्यालय के समीप घटित अगलगी की घटना में आरोपों को लेकर दो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी ने बल्थी महेशपुर गांव के पांच लोगों सहित अज्ञात पर गाली देने व गोली मारने के धमकी देने का आरोप लगाते हुते प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. जबकि दूसरे पक्ष महादलित परिवार के लोगों ने कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन पर आरोपों को लेकर मामला दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है. मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आरोपों को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आरोपों की जांच की जा रही है. इस बावत कस्तूरबा विद्यालय के प्रधनाध्यापिका वीणा कुमारी ने बताया कि मिले धमकी से कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सहमी हुई है. उधर आग लगने के घटना पर पीड़ित महादलित परिवार का कहना था कि विद्यालय से किसी के द्वारा कूड़ा में आग लगाने से महादलित परिवार का बासा जल गया. विद्यालय प्रबंधन ने लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. पुलिस दोनों आवेदनों के आरोपों की गम्भीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

