फलका भूमि विवाद मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को फलका थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल एवं अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से की. आयोजित जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे चार मामले में सुनवाई की गयी. जिसमें दो मामले में आपसी सहमति से निपटारा किया गया. सुनवाई के क्रम में कुल दो मामलों का दोनों पक्षों के आपसी सहमति से निष्पादन किया गया. शेष बचे दो मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. उन्होंने बताया कि जनता दरबार में तीन नये आवेदन भी प्राप्त हुए. दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अंचल लिपिक शुभम कुमार, पीएलवी कुमार हर्षवर्धन, सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है