बरारी 27 लीटर शराब के साथ एक तस्कर एवं देसी कट्टा के साथ दो बदमाश को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि गठित टीम में एसआई गौरव कुमार व प्रमोद प्रसाद ने बरारी थाना क्षेत्र के शिवम कुमार सिंह पिता राधाकांत सिंह, पिथोड़ा, थाना नरपतगंज जिला अररिया, वर्तमान पता तिरहुतिया मुसहरी बरारी निवासी को 27.750 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर मद्य निषेध एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दूसरे मामले में गुप्त सुचना पर बरारी थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति प्रकाश महतो 38 वर्ष पिता स्व इन्द्रदेव महतो व बहादुर महतो उम्र 33 वर्ष पिता स्व मुन्नी लाल महतो दोनों ठूठी बलुआ, थाना बरारी निवासी को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है