प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनसोखा आदिवासी टोला गांव में शराब बरामदगी को सघन जांच अभियान चलाकर अलग-अलग घरों से बीस लीटर देशी शराब बरामद कर दो अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज किया. दोनों अभियुक्त घर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया शराब बरामदगी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया. शंकर हेंब्रम पिता गुल्लु हेंब्रम के घर से दस लीटर देसी चुलाई शराब व राजा मूर्मू पिता संझला मूर्मू के घर से दस-दस लीटर देसी चुलाई शराब दोनों मनसोखा निवासी के घर से बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त घर छोड़कर भागने में सफल हो गया. दोनों अभियुक्त के विरुद्ध मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्राणपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

