– उचला चौक में सड़कों पर हो रही दुकानदारी बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट दार्जलिंग सड़क पर अतिक्रमण कर राहगीरों को आंख दिखाने का खेल जारी है. गंगा दार्जलिंग सड़क पर काढ़ागोला घाट से उचला चौक व बरारी हाट पचमा तक सड़कों का अतिक्रमण कर लोगों की मुसीबत बनकर सामने खड़ा मुंह चिढ़ाता अतिक्रमणकारी पर प्रशासन की कोई दबिस नहीं है. सड़क अतिक्रमण के कारण आमजनों, राहगीरों, शवदाह करने जाने वाले लोग, मरीजों आदि को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. काढ़ागोला घाट जाने पर उचला से घाट तक अतिक्रमणकारी मनमानी इतनी बढ़ चढ़ कर बोल रही कि लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों, राहगीरों का मानना है कि जिला पदाधिकारी गंगा दार्जलिंग सड़क को अतिक्रमण मुक्त करायें. कई माफिया ऐसे हैं जो बिहार सरकार की सड़क की पीडब्लू डी की जमीन लाखों में बेचकर माला माल हो रहे है. प्रशासन का सिरदर्द बन गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

