लोगों को उठानी पड़ी परेशानी कुरसेला एनएच 31 पर वाहनों के जाम से लगभग तीन घंटा परिचालन बाधित रहा. सड़क जाम के बीच छोटे बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल बना रहा. सड़क पर लगभग दो किलोमीटर में दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रही. जाम हटाने के पुलिस प्रयास के बावजूद जाम नहीं टूट पा रहा था. वाहनों का जाम से निकल कर आगे बढ़ने की आपा धापी बनी रही. बावजूद वाहन जाम से निकल कर आगे बढ़ने में असफल होते रहे. बाइक सवारों को जाम से निकल पाना मुश्किल बना रहा. सड़क पर वाहनों के लगे जाम के बीच से पैदल गुजरने वाले को आगे बढ़ना कठिन बना रहा. सड़क पर जाम किस वजह से लगा इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. जाम में फंसे यात्री वाहनों आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे. बस पर सवार यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचने में विलंब होने को लेकर झुंझलाहट देखी गयी. जाम के बीच रामपुर गवालटोली गांव के आसपास वाहन चालक पुलिस के बीच झड़प होने की जानकारी मिली है. पुलिस प्रयासों के बाद किसी तरह सड़क जाम को खत्म किया गया. जाम टूटने के लगभग घंटा भर तक सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आया. एनएच 31 पर आये दिन सड़क जाम लगता रहता है. जिससे सड़क पर वाहनों के सूचारू परिचालन में परेशानी उत्पन्न होते रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

