– घर में सोये परिवारों ने किसी तरह बचायी अपनी जान फोटो 4,5 कैप्शन- मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि, वज्रपात से घर को पहुंची क्षति का हाल प्रतिनिधि, हसनगंज प्रखंड स्थित हसनगंज बाजार में शनिवार की रात्रि आयी तेज आंधी तूफान व बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट के प्रकोप से दूसरे मंजिल में बने पक्के ईंट की दीवार, पडो़स के ऐलवस्टर का घर पर गिर जाने से घर सोये सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. जोरदार वज्रपात के झटके से दो पक्का मकान क्रेक हो गया. साथ ही दूसरी मंजिल का पक्के ईंट की दीवार पड़ोस के एलवेस्टर घर में गिरने से घर पुरा क्षतिग्रस्त हो गया. एलवेस्टर घर में सोये परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. मौके पर आकाशीय बिजली के प्रकोप से विजय कुमार भगत का एलवेस्टर बना घर व कृत नारायण साह सहित मुन्ना साह का पक्का मकान क्रेक हो गया है. जिसको लेकर एलवेस्टर घर के पीड़ित सदस्यों में विजय कुमार भगत ने बताया कि हमलोग शनिवार की रात्रि अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ सोये हुए थे. इतने में तेज गरजन के साथ आंधी, बारिश व तूफान आ गया गया. देखते ही देखते पड़ोस का छत में बना दीवार हमारे घर पर गिर गया. हमलोग अपने बच्चे को लेकर किसी तरह घर से बाहर निकल अपनी जान बचायी. लेकिन घर पुरी तरह से चकनाचूर हो गया. घर में रखे टीबी, गोदरेज, बर्तन, अनाज सभी बर्बाद हो गया. तकरीबन लाखों का नुक़सान हो गया. उधर कृत नारायण साह व मुन्ना साह का पक्का मकान क्रेक होने से कृत नारायण साह का ज्यादा नुकसान हो गया. नीचे से सिढी़ घर होते हुए छत में बने पक्के ईंट की दीवार ढ़ह कर बर्बाद हो गया. मुन्ना साह का भी मकान व नीचे का फर्श क्रेक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, थानाध्यक्ष अनीस कुमार, उपमुखिया रवि कुमार साह व समाजसेवी जयप्रकाश सिंह, गौतम कुमार आदि ने स्थल पर पहुंच हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों से मिले. प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने कहा कि आकाशीय बिजली के प्रकोप से दो पक्का मकान खासकर एलवेस्टर घर पर पक्के मकान का दीवार गिरने से घर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही घर के सदस्यों की किसी तरह जान बच पाई है. प्रमुख ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिलाते हुए घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी को देते हुए आपदा तहत मिलने वाली मुआवजा राशि जल्द दिलाने की बात कही. इस अवसर पर गुलशन साह, गौतम साह, रामचंद्र साह, रतनी देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित होकर इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

