9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलविदा: निगम क्षेत्रों से जल निकासी को बन रहा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम रह गया अधूरा

अलविदा: निगम क्षेत्रों से जल निकासी को बन रहा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम रह गया अधूरा

– अतिक्रमण व डीपीएस एनओसी के चक्कर में बीत गया पूरा समय – 220 करोड़ वाली योजना मई 2022 से मई 2025 तक कर लेना था पूरा – चार फेज में अब तक प्रथम फेज का भी नहीं हो पाया कार्य कटिहार वर्ष 2025 अपने अवसान काल में हैं. आने वाले नये वर्ष 2026 का इस्तकबाल करने को शहरवासी तैयार हैं.अभी से ही कई तरह की प्लानिंग बनायी जा चुकी है. सरकारी योजनाओं की शुरूआत आने वाले मार्च माह से होना है. ऐसा जनप्रतिनिधियों का कहना है. पूर्व से चली आ रही कई याेजनाएं ऐसी हैं जो अब भी अधर में लटका हुआ है. इसी में एक शहर से जलजमाव से मुक्ति दिलाने के साथ घरों के गंदे पानी को बाहर निकालने वाली 220 करोड़ की स्टॉम वाटर ड्रेनेज इस वर्ष भी पूरा नहीं हो पाया है. लोगों को अगले वर्ष तक जलजमाव की समस्या से दोचार होने की संभावनाऐ बनी हुई है. मई 2022 से मई 2025 तक इस योजना का निर्माण कार्य पूरा लेना था. लेकिन शहर में अतिक्रमण व डीपीएस के लिए एनओसी के चक्कर में समय बीत जाने का मलाल प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर आमजनों तक को रहेगा. तय समय बीतने के बाद संवेदक द्वारा समय विस्तार के लिए मुख्यालय पटना को आवेदन दिया है. शहर के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि शहर में जलजमाव की समस्या वर्षों से है. हल्की बारिश में जगह-जगह जलजमाव की समस्या हो जाती है. मूसलाधार बारिश होने पर शहर का कई चौक चौराहा डूब जाने से आवागमन प्रभावित हो जाता है. अभी डीपीएस निर्माण के लिए डीएस कॉलेज व दुर्गास्थान के समीप एनओसी नहीं मिल पाया है. जिस उद्देश्य से स्टॉम वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य कराया जा रहा है. अब तक पूरा नहीं होने से उनलोगों के बीच जलजमाव की समस्या से जूझने की मजबूरी बनी रहेगी. पश्चिमी क्षेत्र के वार्डों में नहीं बन पाया है नाला, लोग परेशान निगम के पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्र के वार्डों में अब तक नाला नहीं निर्माण होने से वार्ड के लोग परेशान हैं. खासकर वार्ड नम्बर व दो में कई मोहल्लों में नाला तक नहीं होने से गंदा पानी घर के पीछे गढ्ढा कर या फिर सड़क पर गिराने को विवश हैं. वार्ड नम्बर एक के रामसिहांसन चौहान, रमेश सिंह, शांतनु कुमार, श्वेता कुमारी, गुड़िया कुमारी समेत अन्य का कहना है कि मोहल्ले में नाला निर्माण के लिए मेयर, सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद से लेकर नगर आयुक्त तक आवेदन देकर थक चुके हैं. लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिये जाने के कारण वे लोग परेशान हैं. स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज को लेकर लेआउट का बहाना बनाकर पाला झाड़ लिया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel