कटिहार दलन पूरब पंचायत कृषि कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक हुई. शुरुआत वीसा से आये मनोज कुमार मीना, विभाग कृषि विभाग के जफर आलम, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर व उपसरपंच रविशंकर श्रवण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की. विभाग से आये पदाधिकारियों ने जैविक कॉरिडोर योजना से होनेवाले लाभों से किसानों को अवगत कराया. वीसा से आये मनोज मीना ने कहा, किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने की सलाह पर जोर दिया. जलवायु अनुकूल जीरो जुताई मेढ़ विधि से खेती करने पर खर पतवार में नियंत्रण खेत में जीवों की संख्या बढ़ेगी. जैविक खेती के बारे में पदाधिकारियों ने किसानों को अवगत कराते हुए बताया कि जैविक खेती से किसानों का जमीन स्वस्थ होगा और जीवन भी स्वस्थ रहेगा. इससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा. किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं. किसानों ने सबसे बड़ी समस्या बाजार की रखी. साथ ही फल सब्जी एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के दौरान होने वाली कठिनाईयों पर भी जोर दिया. बैठक में कृषि समन्वयक स्वीटी कुमारी, किसान सलाहकार संजू कुमारी, बीटीएम गोविंद कुमार, उपमुखिया श्रीराम सिंह, प्रगतिशिल किसान अनिल सिंह, चंदन कुमार सिंह, गौरीशंकर राय, रविंदर राय, अजित महलदार समेत कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

