कटिहार पूर्णिया, जिला अतिथि गृह में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह कोसी स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित विधान परिषद प्रतिनिधि हितेश कुमार शर्मा ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा से शिष्टाचार भेंट कर उनको भगवान परशुराम की तस्वीर देकर स्वागत किया. विजय कुमार सिंहा पूर्णिया में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद के आयोजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का यह निर्णय आम नागरिकों की सुविधा, कार्य में पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक निर्णायक कदम है. अब लोगों को सत्यापित नकल के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतियां पूरी तरह वैधानिक हैं और कहीं भी मान्य होंगी. ये लोगों को आसानी से घर बैठे उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

