कुरसेला कुरसेला थाना क्षेत्र के टेंगरिया टोला कदम कुंआ के पास व्यवसायी के घर मंगलवार रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नगद आदि की चोरी कर ली. व्यवसायी स्व अखिलेश प्रसाद जायसवाल की पत्नी गुंजन देवी ने कुरसेला थाना को आवेदन देकर चोरी गये जेवरात, नगदी आदि के बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन मिलने पर थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने पीड़ित महिला के घर टेंगरिया पहुंचकर आवश्यक पड़ताल कर चोरी गये समान को बरामद करने और अज्ञात चोरों को पहचान कर गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. पीड़ीत व्यवसायी के पत्नी गुंजन देवी ने बताया कि वह 11 मार्च को रिश्तेदार के गृह प्रवेश के आयोजन में शामिल होने फुलडोभी गेड़ाबाड़ी गयी थी. घर से निकलने के पहले सुरक्षा को लेकर उसने हर जगह ताला लगा दिया था. रात में वह वापस घर नहीं लौट सकी. सुबह उसे पड़ोसी से घर में चोरी होने की जानकारी मिली. आनन- फानन में वह घर वापस लौटी. घर के अंदर आने पर पाया कि अलमीरा, ट्रंक का ताला टूटा पड़ा था. हर तरफ समान बिखरा पड़ा था. अलमीरा से जेवरात नगदी सहित कीमती सामान गायब था. महिला गुंजन देवी ने बताया कि उनका सवा भर का एक सोने का कान का झुमका, ढाईभर गले का दो सोने का चैन, एक सोने का टीका, एक सोने का नथ, सोने का एक मंगलसुत्र, एकभर का एक सोने का सिक्का, दो सोने का अंगुठी, चांदी का लगभग तीस भर का पायल, चांदी का पांच सिक्का सहित एक लाख रुपया नगदी और एक मोबाइल फोन सहित कपड़े आदि समान का चोरों ने चोरी कर लिया. घर को सुना पाकर चोरों ने सुरक्षा में लगायें गये सात ताला को कटर से काट कर अंदर प्रवेश कर चोरी के घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इस चोरी से वह आर्थिक रूप से लूट चुकी है. चोरों ने उसके घर से सोने चांदी का जेवरात नगदी सहित तकरीबन 13 लाख का चोरी कर लिया है. कुरसेला टेंगरिया के अयोध्यागंज बाजार जाने के मुख्य सड़क के किनारे घर होने के बावजूद चोरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. आसपास किसी को चोरी करने का भनक तक नहीं लग सकी. चोरी घटना के खबर सुनकर आसपास के लोग महिला के घर पहुंचे. लोगों ने कहा कि कोरोना काल में पति के मौत के बाद महिला पर इस घटना से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है