कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी निवासी एक घर में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पीड़ित पक्ष थाना गये और आवेदन दिया. ममता देवी घर में धूप सेंक रही थी. अचानक लाठी डंडा लिए कुछ लोग उसके घर में घुस आये. उसे बिना कुछ कहे घर के समानों को तोड़ना शुरू कर दिया. जब ममता देवी ने उन लोगों का विरोध किया तो आरोपित में शामिल लोगों ने कहा कि यह जमीन उनकी है. शीघ्र खाली कर दो. आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये. भीड़ को देख आरोपित दीवार फांद कर फरार हो गया. घटना पश्चात पीड़ित पक्ष सहायक थाना पहुंचे और आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

