19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में हुडदंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, एसडीपीओ टू

होली में हुडदंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, एसडीपीओ टू

बरारी सेमापुर ओपी परिसर में होली का त्योहार को शांति सौहार्द के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सदर एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, सीओ मनीष कुमार उपस्थित रहे. एसडीपीओ ने कहा कि जहां भी होली में सम्मत जलाई जायेगी. सूचना थाना को देना अनिवार्य होगा. अफवाह फैलाने, अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. ओपी अध्यक्ष हर प्रसाद एवं सीओ सह दण्डाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि होली में चप्पे चप्पे पर पुलिस रहेगी. शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाये. होली आपसी भाईचारे व रंगों का त्यौहार है. शराब बेचने व पीने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली को लेकर चौक चराहे पर हो हल्ला ना करें. जबरदस्ती किसी पर रंग नहीं डालेंगे. शुक्रवार को पवित्र त्योहार होली हैं. शुक्रवार को रमजान की जुम्मा की नमाज भी है. इस लेकर इस बात पर भी ध्यान देना है. क्षेत्रों के सभी जिम्मेदार नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी नजर बनाये रखें. बरेटा संरपंच प्रतिनिधि बकरुद्दीन अंसारी ने कहा कि होली में हुड़दंग शराबी द्वारा की जाती हैं. जिसे रोकना जरूरी है. बैठक में अपर थानाध्यक्ष बैजू कुमार, समाजसेवी अखिलेश सिंह, देवेन्द्र प्रसाद यादव, जनार्दन साह, बालकृष्ण पटेल, जहांगीर, संजय कुमार सिंह, राजू, जियाउर रहमान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel