स्वदेशी मेला के आयोजन को लेकर किया गया भूमि पूजन कटिहार स्वदेशी जागरण मंच कटिहार की ओर से स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन स्थानीय महेश्वरी एकेडमी में 20 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक किया जायेगा. इस निमित्त स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मेला स्थल पर उपस्थित होकर शुक्रवार को आयोजन समिति के संयोजक बिमल कुमार साहू ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन में पुरोहित जगन्नाथ भगत ने पूरी निष्ठा से वेद मंत्र से मेला परिसर को गुंजायमान करते हुए ध्वजारोपण कराया. प्रसाद वितरण कर मुख्य कार्यकर्ता के साथ योजना पर चर्चा करते हुए प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने कार्यक्रम की तैयारी की पूरी जानकारी दी एवं छूटे काम को यथाशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया. भूमि पूजन के मौके पर प्रो प्रभु नारायण लाल दास, प्रो एसएन पोद्दार, प्रो सुधांशु गुप्ता, विभाग संयोजक अवधेश कुमार देव, जिला संयोजक महेश कुमार, दशरथ प्रसाद राय, बिदुरतन, अरुण कुमार चौधरी, योगेश पूर्वे, बासुदेव नायक, सत्यनारायण प्रसाद, संतोष पोद्दार, विद्याभूषण, अमर सिंह, डॉ किरण कुमारी, पूजा शर्मा, बबिता मिश्रा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

