बलिया बेलौन सालमारी के बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि 2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई. अध्यक्षता मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष एसडीएम आकांक्षा आनंद ने की. संचालन कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने किया. सबसे प्रमुख मुद्दा मंदिर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार का रहा. सचिव पिंटू यादव ने बताया कि यह तार किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसके हटाने की मांग लंबे समय से उठ रही है. समिति ने इस संबंध में विद्युत विभाग को लिखित अनुरोध भेजा है. एसडीएम आकांक्षा आनंद ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर विद्युत विभाग से बात कर तार हटाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कहा कि महाशिवरात्रि में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. पर्यटन विभाग के द्वारा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किये, उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर की चारदीवारी निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग तीन सौ मीटर दीवार का निर्माण पूरा हो चुका है. जबकि छह सौ मीटर फिलिंग भी हो गई है. महाशिवरात्रि से पहले चारदीवारी का निर्माण हर हाल में पूरा किया जाय. ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवाजाही सुगम हो सके. मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि में भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. पार्किंग व्यवस्था, पेयजल सुविधा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सचिव पिंटू यादव ने कहा कि इस वर्ष महाशिवरात्रि आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए समिति स्वयंसेवकों की एक बड़ी टीम तैयार करेगी. जो व्यवस्था संचालन में मदद करेगी. बैठक में सभी सदस्यों ने मिलकर तय किया कि महाशिवरात्रि 2026 को गोरखनाथ धाम आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण प्रदान किया जायेगा. बैठक में मंदिर कमेटी के सभी सदस्य व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

