20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में आधे घंटे के जाम से अफरा- तफरी, हांफती रही यातायात पुलिस

शहर में आधे घंटे के जाम से अफरा- तफरी, हांफती रही यातायात पुलिस

– करीब चार सौ मीटर तय करने में लग गये यात्रियों को पौने घंटे का समय – जीआरपी चौक से पुल तक वाहनों की खचाखच भीड़ से जाम में फंसे रहे लोग कटिहार शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की लगातार बैठक होती है. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा जाम से निजात को लेकर अपने अपने सुझाव बैठकों में दी जाती है. जाम के झाम से निजात दिलाने पर बैठकों में दिये गये सुझावों धरातल पर कितना उतारा जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को देखने को मिला. शहर में भारी जाम से अफरा- तफरी का माहौल हो गया. जाम जीआरपी चौक से लेकर शहीद चौक जाने वाली पुल तक रही. इस दौरान वाहन चालकाें से लेकर आमलोग जाम के झाम में फंस कर अपने आपको लाचार दिखे. करीब आधे घंटे के बाद शहीद चौक से यातायात पुलिस की वाहन जाम को छुड़ाने के लिए पहुंची. तब जाकर अवरूद्ध परिचालन शुरू कराया गया. जीआरपी चौक से पुल तक पहुंचने में वाहन चालकों को आधे घंटे का समय लगने के बाद शहीद चौक पहुंच पाये. कई यात्रियों का कहना था कि शहर में कई परीक्षा केन्द्रों पर बीएससी नसिंग, बी फार्मा समेत कई संकायों के लिए प्रवेश परीक्षा की वजह से छात्र व अभिभावकों का अतिरिक्त भार होने की वजह से जाम की समस्या हुई. कई पैदल यात्रियों की माने तो शहर के हर पथ पर किसी न किसी दिन किसी क्षण जाम लगना आम है. कभी न्यू मार्केट कभी एमजेएम रोड तो कभी डीएस कॉलेज रोड तो कभी एमजी रोड में जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है. उनलोगों की माने तो हर चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती जरूर की गयी है. बावजूद जाम के झाम से लोगों को निजात नहीं मिल पाना कहीं न कहीं व्यवस्था को दर्शाता है. विकास कार्य के कारण कभी कभार लग जाता है जाम मालूम हो कि निगम की ओर से बाजार ऐरिया में विकास कार्य कराया जाता है. कभी नाला उड़ाही कार्य तो कभी नाला निर्माण कहीं सड़क चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है. इस दौरान सड़क अवरूद्ध कराकर निर्माण कार्य होने से एक तरफ से दोनों साइड से वाहनों का आवागमन कराया जाता है. जिससे उक्त सड़क पर जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. पार्किंग की व्यवस्था पर उठ रहा सवाल कई लोगों की माने तो पार्किंगकी स्थायी व्यवस्था नहीं होना जाम के झाम में सहयोगी सहयोगी साबित होता है. सुबह दस बजे से देर रात तक एमजीरोड, न्यू मार्केट, उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय के सामने सड़क पर अतिक्रमण व दुकान के सामने नाला पर सामान व बाइक लगा दिये जाने के कारण जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. यह सिलिसिला देर रात तक चलने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल साबित होने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel