बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत के कालिकापुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण ठप पड़ गया है. सोमवार को अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी राज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुमेश कुमार पुलिस बल मध्य विद्यालय सुजापुर खेल मैदान पहुंचे. जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराना है. स्थानीय ग्रामीणों ने खेल मैदान में सरकार भवन बनाने का विरोध किया. पदाधिकारी के साथ वार्ता के बाद ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर इसका निदान की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

