– आमलोगों को हो रही है परेशानी, सिटीजन फोरम ने डीएम को लिखा पत्र कटिहार जिला मुख्यालय से सोनैली, बारसोई से होते हुए बलरामपुर तक जाने वाली स्टेट हाईवे 98 के सोनैली रेलवे गुमटी पर रोज होने वाले जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्माणाधीन इस पथ पर बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही से भी यह जाम की समस्या और बढ़ गयी है. पथ निर्माण करने वाली एजेंसी की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सिटीजन फोरम ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है तथा समाधान की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया है. जानकारी दी गयी है कि कटिहार-सिरसा-सोनाली-बारसोई-बलरामपुर राज्य राजमार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर पिछले कई महीनों से सोनैली रेलवे स्टेशन की गुमटी पर हर रोज भयंकर जाम लग रहा है. जाम में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य से जुड़े डम्पर, ट्रक और ट्रेलर ही फंसे रहते है. जिससे स्कूल बसें 2-3 घंटे लेट हो रही है. एम्बुलेंस फंस जा रही है और आम यात्री परेशान है. सिटीजन फोरम के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने सोमवार को जिला पदाधिकारी के माध्यम से बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग व बीएसआरडीसीएल के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को एक विस्तृत आवेदन देकर सात दिन के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है. आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि भारतीय रोड कांग्रेस के दिशा-निर्देश के अनुसार सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाना और उसका पूर्ण पालन करना कार्यकारी एजेंसी (ठेकेदार) एवं सड़क स्वामी विभाग (यहां बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग व बीएसआरडीसीएल की कानूनी और अनिवार्य जिम्मेदारी है. अभी तक इन नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से कानूनी उल्लंघन है. दिन में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक की मांग सिटीजन फोरम ने यह भी बताया है कि जाम की वजह से ठेकेदार के अपने वाहन ही घंटों खड़े रहते है. वाहनों के ईंधन की बर्बादी हो रही है. मशीनरी और मजदूरों का समय व्यर्थ जा रहा है. परियोजना की कुल लागत अनावश्यक रूप से बढ़ रही है. साथ ही वाहनों के इंजन लगातार चालू रहने से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने से जनता को राहत के साथ-साथ ठेकेदार और विभाग को भी भारी बचत होगी. परियोजना समय से पहले पूरी हो सकेगी और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा. डीएम को लिखे पत्र में सिटीजन फोरम ने मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा है कि सोनैली रेलवे गुमटी पर सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कम से कम 8-10 ट्रैफिक मार्शल तैनात किया जाना चाहिए. दिन के समय निर्माण से जुड़े भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर केवल रात में ही ऐसे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जानी चाहिए. भारतीय रोड कांग्रेस के दिशानिर्देश का हो अनुपालन साथ ही यह भी कहा गया है कि वैकल्पिक डायवर्शन रूट की मरम्मत और साइनेज लगाया जाय. रेलवे से समन्वय कर पीक ऑवर में गुमटी अधिक समय तक खुली रहे या भारतीय रोड कांग्रेस के दिशानिर्देश के तहत जो भी तकनीकी रूप से उचित हो. उसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए. सिटीजन फोरम ने कहा है कि यदि एक सप्ताह में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता को मजबूरन शांतिपूर्ण आंदोलन (रास्ता रोको, धरना, भूख हड़ताल आदि) करना पड़ेगा. फोरम ने आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, मंडल रेल प्रबंधक, विधायक तार्कीशोर प्रसाद, दुलालचंद गोस्वामी, संगीता कुमारी, सांसद तारिक अनवर को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

