आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर जताया आक्रोश आबादपुर बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित भवानीपुर में सड़क पर जलजमाव की बड़ी कष्टदायी समस्या विराजमान है. इसके चलते यहां लोगों का घरों से निकलना व बाहर आना-जाना बिल्कुल ही दुश्वार हो गया है. पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड संख्या आठ एवं नौ में गांव-घरों एवं सड़कों पर काफी मात्रा में पानी जमा पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों का विद्यालय आना-जाना मुहाल हो गया है. रविवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों जासन रजा, हाफिज इमदादुल्लाह, नियाज आलम, सादिक आलम, सागर राय, मुनाजिर, आरिफा बेगम, अंजरी खातुन, नाजेरा बेगम, रुखसाना खातुन, आसमा बेगम, वसीम, अमीन, अफसर आलम आदि ने बताया कि यहां आये दिन सड़क तथा गांव-मोहल्लों में लगभग दो फिट तक पानी का जमावड़ा हो गया है. उक्त स्थान में नाली की व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां जलजमाव की समस्या विराजमान है. थोड़ी सी भी बारिश हो जाने से यहां सड़क तालाब का शक्ल अख्तियार कर लेती है. उक्त सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो जाता है. जलजमाव से आजिज ग्रामीणों ने अविलंब इसके समाधान की मांग की है अन्यथा आंदोलन की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

